Juxtapose 2025
-
*April 15-16, 2025*
Juxtapose serves as a space for deep academic engagement and meaningful
dialogue. Each year, we explore a theme that pushes us to qu...
रंग चैत्र महीने के
-
*रंग चैत्र के ...*
चैत्र का महीना बदलाव का महीना है , नए रंग में कुदरत जैसे खुद से मिला कर
सम्मोहित करती है।
अमृता ने इसी महीने से जुड़ा बहुत कुछ ...
इश्क़ का बीज
-
लो मैंने बो दिया है
इश्क़ का बीज
कल जब इसमें फूल लगेंगे
वो किसी जाति मज़हब के नहीं होंगे
वो होंगे तेरी मेरी मुहब्बत के पाक ख़ुशनुमा फूल
तुम उन अक्षरों से मुहब्...
-
हैप्पी टु ब्लीड... क्योंकि दाग अच्छे हैं
हाल ही में में सबरीमाला मंदिर के धर्माधिकारियों द्वारा स्त्रियों के लिए
मासिक धर्म फ्रिस्किंग़् मशीन लगाने की घ...
चरण स्पर्श
-
'पाय लागूं काका '
'जीवतो रह बेटा ....... आज घणो राजी-राजी लाग रयो है '
'राजी होने की तो बात है काका'
'क्या '
'आप का आशीर्वाद मिल गया काका'
'वो तो पाय लगने स...
ख़ुद की पहचान ? अभी कहाँ हुई ....! ना मालूम क्या चाहत है और कैसी तलाश ! अभी तक तो सिर्फ़ चल रहा है अनवरत सिलसिला ! सवाल यह नहीं है की आप कहाँ है , सवाल यह है कि जहाँ भी आप है वहां आप कर क्या रहें हैं !
कितनी हक़ीकत..कितना फ़साना..
ReplyDeleteप्रभावित कर गयीं आपकी चार पंक्तियाँ..बधाई
sundar abhiwyakti.........
ReplyDeleteआपको हिन्दी में लिखता देख गर्वित हूँ.
ReplyDeleteभाषा की सेवा एवं उसके प्रसार के लिये आपके योगदान हेतु आपका हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ.
बहुत खुब। लाजवाब पंक्ति
ReplyDeleteवक़्त से दामन बचाना इतना आसान भी तो नहीं है ..सुन्दर भावाभिव्यक्ति ..!!
ReplyDeleteबहुत सुन्दर
ReplyDeleteबेहतरीन